Highlights

इंदौर

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा पकड़ा, वेबसाइट से आईडी बनाकर तीन युवक कर रहे थे बुकिंग

  • 13 Apr 2024

इंदौर। वेबसाइट से आईडी बनाकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्?टा संचालित करते तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
अन्नपूर्णा क्षेत्र के पाश्र्वनाथ नगर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित होने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा थाना पुलिस द्वारा दबिश देते हुए मकान में तीन लोगों को मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करते पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनिल वाधवानी निवासी कुंजवन कॉलोनी केसर बाग रोड, पवन महाजन निवासी मानवता नगर कनाडिय़ा रोड, शुभम मुनावत निवासी ग्राम बापिया थाना महिदपुर जिला उज्जैन बताया।
आरोपी मोबाइल व लैपटॉप में इंटरनेट से आईडी बनाकर क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाते थे। सिमकार्ड आरोपियों ने खुद के और अन्य साथियों के नाम से लिया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाईल, 1 लैपटॉप, 1 कीबोर्ड, 1 माउस लैपटॉप चार्जर, 2द्बद्घद्ब, नकदी और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब पुलिस ने बरामद किया हैै। आरोपियों के खिलाफ थाना अन्नपूर्णा में पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।