Highlights

इंदौर

ऑनलाइन टिकिट के नाम पर 90 हजार की ठगी

  • 29 Oct 2024

इंदौर। सिंगर दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम के ऑनलाइन टिकट के नाम पर उनका एक फैन ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने उसे करीब 90 हजार रुपए की चपत लगा दी। दरअसल दिलजीत का इंदौर में अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम तेज बरसात के कारण निरस्त हो गया था। अब ये कार्यक्रम 8 दिसंबर को इंदौर में होना तय हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए आन लाइन टिकिट के नाम पर सिंगर के फैन से 90 हजार 800 रुपए की ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच को मिली है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक आवेदक ने शिकायत दर्ज करवाई है। आवेदक द्वारा इंस्टाग्राम चलाते समय सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिसंबर मे इंदौर मे होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकट उपलब्ध होने की स्टोरी देख मीमडायरिज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर माह सितंबर में सम्पर्क किया।  आवेदक द्वारा उसके और दोस्तों के 9 टिकिट लेने की बात पक्की हुई जिसका  मूल्य 90 हजार 800 रुपए बताया गया। इसके बाद आवेदक को मोबाइल नंबर 9999711966 से वाट्सएप पर क्यूआर स्केनर भेज  टिकट बुकिंग की राशि ट्रांसफर करवा ली गई।
आवेदक के मुताबिक अब उपरोक्त इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिव बता रहा था, स्कैनर भेजे हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सामने से काल अटेंड कर डिसकनेक्ट कर मोबाइल स्विच ऑफ  कर लिया गया। उसके बाद आवेदक को उसके साथ फ्राड होने की जानकारी मिली। आवेदक ने सायबर हेल्प लाइन पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई। क्राइम ब्रांच की सायबर सेल ने जांच शुुरु कर दी है।