Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी का आरोपी पकड़ाया, चोरी के मोबाइल का यूपीआई बदलकर खाते से निकाले थे लाखों रुपए

  • 24 Aug 2023

इंदौर। सायबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को  गिरफ्त में लिया है। आरोपी ने महिला का घर से मोबाइल चोरी कर उसका लॉक खोलने और बैंक से यूपीआई बदलकर लाखों रुपए निकाल लिए थे।
सायबर सेल एसपी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि गत 14जनवरी को शहर में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके घर से मोबाईल चोरी हो गया था, जो बैंक खातों से लिंक था। अज्ञात बदमाश द्वारा उक्त मोबाइल नंबर का उपयोग कर खाते से 2 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर लिए हैं।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी जितेन्द्रसिंह ने मामले की जांच और आरोपी को पकडऩे टीम बनाई। टीम ने मोबाइल में लिंक खाते से ट्रांसफर होने वाली बैंक डिटेल व अन्य जानकारियों लेकर जांच की तो पता चला कि कुछ राशि किशन पिता तुलसीराम मीणा निवासी सिमरोल के खाते में भी गई है। पुलिस टीम ने संदिग्ध खातों को डेबिट होल्ड कराते हुए किशन से संपर्क किया। पूछताछ में आरोपी पुलिस टीम को पहले तो गुमराह करने लगा, लेकिन बाद में अपराध कबूल लिया। इस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस मोबाइल को उसने चोरी किया था, उसमें बहुत ही आसान पैटर्न लाक था, जिसे खोलने में उसे दिक्कत नहीं हुई। लाक खोलने के बाद उसने सीम की जानकारी निकालकर बैंक लिंक यूपीआई का पिन रिसेट कर खाते से रुपए ऑनलाईन ट्रांसफर किए थे। टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल, घटना में उपयोग किया गया मोबाइल मय सीम, बैंक पासबुक व 68 हजार रुपए नकदी जब्त की है।
एसपी जितेन्द्रसिंह ने मोबाइल से बैंकिंग करने वाले आम लोगों से अपील की है कि वे मोबाइल में स्ट्रांग लॉक एक्टिवेट करें। ताकि मोबाइल गुमने या चोरी होने पर उसका उपयोग नहीं हो सके। मोबाइल के साथ एटीएम पिन, यूजर आईडी, पासवर्ड आदि की जानकारी लिखित में न रखें।