Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी- क्राइम ब्रांच ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिफंड कराए

  • 11 Aug 2023

इंदौर। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए दो लोगों ने पुलिस की शरण लेते हुए अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दोनों पीडि़तों को 3.50 लाख रुपए से ज्यादा रिफंड करवाए हैं।
आध्यात्मिक एवं कॉरपोरेट ट्रेनर विश्वास वैष्णव ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उन्हें फारेक्स ट्रेडिंग शेयर कंपनी में निवेश करने के नाम से विकास पाटीदार,धार ने 3 लाख 5 हजार 498 रुपए आन लाइन प्राप्त कर लिए थे और अब वह मोबाइल पर संपर्क तोड़ते हुए पैसे भी वापस नही कर रहा है। टीम ने संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई जिसमें ज्ञात हुआ विकास ने फोरेक्स ट्रैडिंग की फोरेक्सफारयू कंपनी में इनवेस्टमेंट के नाम पर चार गुना लाभ का लालच देकर ये पैसा वसूला था। टीम ने कार्रवाई करते हुए पीडि़त को ये पैसा वापस करवाया।
दूसरे मामले में  आवेदक प्रकाश निवाई तमिलनाडु ने मेल के माध्यम से क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम से कॉल कर रितेश कुमार निवाई इंदौर द्वारा 1 लाख 57 हजार रुपए प्राप्त कर संपर्क तोड़ लिया और पैसा नहीं लौटा रहा है। जांच में पता चला कि तमिलनाडु के आवेदक को कॉल कर 20,000 रू इन्वेस्ट कर प्राफिट का झूठा वादा किया। 5700 रू डिपॉजिट करने के बाद आवेदक को लगातार कॉल कर 11 लाख वाला पेकेज लेने को कहा जिसमे 60 से 70 लाख का प्राफिट बताया,आवेदक के मना करने पर अन्य कई तरह से झूठ बोलते हुए 1.57 लाख रुपए आन लाइन ले  लिए और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। टीम ने तमिलनाडु के पीडि़त को ये पैसा भी वापस करवा दिया।