इंदौर। सायबर क्राइम की रोकथाम और आन लाइन ठगी के मामले में सायबर हेल्प लाइन का अभियान निरंतर जारी है। आन लाइन ठगी के 1.60 लाख रुपए की ठगी के पीडित ने सायबर हेल्प लाइन पर शिकायत की थी,उसे ये पैसा रिफंड मिलने पर वह बेहद खुश हुआ और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
सायबर हेल्प लाइन पर शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक बसंत से जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के एक बैंक के क्रेडिट कार्ड सर्विस में समस्या होने पर गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ ठग द्वारा झूठ बोलकर स्वयं को बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताकर आवेदक से ओटीपी की जानकारी लेकर आवेदक के साथ 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की गई थी एवं ठग द्वारा ठगी गई राशि को पेयू वॉलेट पर ट्रांसफर कर किया गया।
सेल से उप.निरीक्षक संध्या उर्मलिया व आरक्षक अंकित दास के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर एक्सिस बैंक व पेयू वॉलेट से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 1 लाख 60 हजार रूपये उनके बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गए। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।
इंदौर
ऑनलाइन ठगी के 1.60 लाख कराए वापस
- 09 Apr 2022