आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है। बाजार से शॉपिंग करने से लेकर खाना और दवा ऑर्डर करने तक के लिए लोग ऑनलाइन एप पर निर्भर हो चुके हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही महज कुछ घंटों में अपनी जरूरत का सभी सामान मंगवा सकते हैं। आज भले ही लोग ऑनलाइन माध्यम से अपनी बाकी जरूरी चीजों के साथ दवा भी मंगवाने लगे हो लेकिन ऐसा करते समय उन्हें कुछ खास बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए। आइए जानते हैं उनके बारे में।
ऑनलाइन दवा मंगवाते समय ध्यान रखें ये बातें-
भरोसेमंद वेबसाइट
जब सवाल आपकी खुद की सेहत का हो तो आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऑनलाइन दवा खरीदते समय नकली दवा की खरीददारी करने से बचने के लिए हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से ही दवा खरीदें।
कस्टमर केयर से करें बात
दवा को ऑनलाइन मंगवाने से पहले कस्टमर केयर से बात करके दवा से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश करें। इसके अलावा एप में मौजूद चैट बॉक्स में जाकर अपने सभी संदेह दूर कर लें।
पक्का बिल लें
ऑनलाइन दवा खरीदते समय डिलीवरी ब्वॉय से हमेशा पक्का बिल लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपके द्वारा मंगवाई गई सभी दवाइयों की पूरी जानकारी होगी। अगर कभी कोई दवा कभी गलत भी आ जाए तो उसे आसानी से बिना परेशानी उठाए बदला जा सकता है या फिर दवा कंपनी से इसकी शिकायत की जा सकती है।
डॉक्टर का पर्चा मिलाएं
डॉक्टर ने आपको जो दवाइयां अपने पर्चे में लिखकर दी हैं उसे ऑनलाइन मंगवाने के बाद एक बार जरूर चेक करें। ध्यान रखें आपको डॉक्टर ने जो दवा लिखकर दी है ऑनलाइन वही दवा आई है या उस दवा का कोई सब्सीट्यूट।
एक्सपायरी जरूर चेक करें
ऑनलाइन दवाइयां खरीदते समय उनकी एक्सपायरी भी जरूर चेक करें। इसके अलावा खुली हुई, धूल-मिट्टी लगी हुई दवा खरीदने से भी बचें।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
Health is wealth
ऑनलाइन दवा खरीदते रखें सावधानी

- 31 May 2022