Highlights

इंदौर

ऑनलाइन पढ़ाई हो या गेम, डिजिटल काम के दौरान सावधानी जरूरी

  • 21 Nov 2024

साइबर अपराधी हमारी हर गतिविधियों पर रख रहे हैं नजर
इंदौर। साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी रड़ी में आज बुधवार को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम ने होली फेमिली कान्वेटंस स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया
सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एडि. डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने अपनी 331वीं कार्यशाला में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के 1200 स्टूडेंट्स व टीचिंग स्टाफ को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के तरीके और इनसे बचने के गुर बताए। उन्होंने पुलिस के पास आने वाली शिकायतों की केस स्टडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्राड, फाइनेंशियल फ्राड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर  किस प्रकार अपराधी हमें शिकार बनाते हैं आदि के बारे में बताया। साथ ही साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन 1930, सायबरक्राइम.जीओवी.इन तथा साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें। इन शिकायतों पर पुलिस किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकल रूप से समझाया। उन्होंने कहा किए ऑनलाइन पढ़ाई, गेमिंग या अन्य काम शॉपिंग आदि के दौरान सावधानी जरूरी है। क्योंकि सायबर अपराधी आप पर पूरी तरह नजरे गढ़ाए हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही पर आप को शिकार बना सकते हैं। इसलिए और ज्यादा सतर्क रहना जरूरी है। कार्यक्रम में स्टूडेंटस के साथ स्टाफ ने भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा और पुलिस के अभियान की तारीफ की।