भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने ओएलएक्स और अन्य ऑनलाइन साइट्स पर सस्ती दरों में वाहन, मोबाइल सहित अन्य सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी अब तक कई ठगी की वारदात को अंजमा दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और 9 हजार 400 रुपये और बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि थाना जुरहरा पुलिस ने ठगी के आरोप में इंकलाब पुत्र शेर मोहम्मद, इरफान पुत्र रहमान निवासी नांगल थाना कैथवाडा और चांद मोहम्मद पुत्र नवाब निवासी हाजी बास थाना कैथवाडा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास मिले मोबाइलों की जांच में हजारों रुपयों के ट्राजेक्शन की जानकारी मिली।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ठगी की वारदात करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करते थे। ओएलएक्स और अन्य साइट्स पर वाहन मोबाइल और अन्य सामान सस्ते दाम में बेचने झांसा देकर लोगों से रुपए खाते में ट्रांसफर करा लेत थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कर जांच शुरू कर दी है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
ऑनलाइन साइट्स पर सस्ती दरों में वाहन और मोबाइल सस्ती दरों में बेचने का झांसा देकर की ठगी, गिरफ्तार
- 26 Feb 2022