Highlights

देश / विदेश

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट से प्रभावित, सीएम योगी को ही मांगा उधार

  • 12 Jul 2021

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल की तारीफ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली यूपी सीएम से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने योगी को उधार ही मांग लिया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए आइवरमैक्टिन के उपयोग को लेकर क्रेग केली ने सीएम योगी की तारीफ की है। बता दें कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में वायरल लोड कम करने के लिए आइवरमैक्टिन दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
क्रेग ने लिखा है, 'भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश... क्या कोई तरीका है जिससे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके।' क्रेग का यह ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है और 10 जुलाई से लेकर अब तक इसे लगभग साढ़े 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है। 
credit - लाइव हिन्दुस्तान