Highlights

देश / विदेश

ओडिशा में हीट स्ट्रोक से 72 घंटे में 99 लोगों की मौत!

  • 03 Jun 2024

भुवनेश्वर. देशभर में बढ़ती गर्मी और हीटवेव (लू) से लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं. ओडिशा में पिछले 72 घंटों में सनस्ट्रोक के कारण कथित तौर पर 99 लोगों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं. इन 99 कथित मामलों में से 20 मामलों की पुष्टि कलेक्टरों द्वारा की गई है. सभी 99 मामलों में से 20 मामलों की पुष्टि कलेक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम और जांच के बाद की गई है. हालांकि, दो कथित मामले सनस्ट्रोक के नहीं है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त के अनुसार, पिछले 72 घंटों में कलेक्टरों द्वारा सनस्ट्रोक से कथित 99 मौत के मामलों की जानकारी दी गई थी. जबकि इन सभी मामलों में से सनस्ट्रोक से 20 लोगों की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम और जांच के आधार पर की गई है.इस गर्मी के दौरान कुल 141 कथित सनस्ट्रोक से मौत के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 26 मामलों की पुष्टि सनस्ट्रोक (लू) के कारण हुई है और 8 मामले लू के कारण नहीं हैं. अभी इस मामले में कलेक्टरों के पास 107 कथित मामले जांच के लिए लंबित हैं. वहीं, 30 मई को लू से 42 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. हालांकि, जांच में लू से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
साभार आज तक