पेरिस। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर उनकी पूर्व गर्लफ्रैंड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। टेनिस टूर चीफ ने सोमवार को कहा कि जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पिछले साल पूर्व जूनियर महिला खिलाड़ी ओलगा शेरिपोवा ने जर्मन खिलाड़ी पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों को ज्वेरेव ने बाद में खारिज कर दिया था। वर्ल्ड टेनिस में पुरुषों की रैंकिंग में ज्वेरेव चौथे स्थान पर हैं।
खेल
ओलंपिक चैंपियन ज्वेरेव पर पूर्व गर्लफ्रैंड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया

- 05 Oct 2021