Highlights

उत्तर-प्रदेश

ओवरलोड ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,  तीन की मौत

  • 24 Nov 2023

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में मेला देखकर घर वापस आ रहे बाइक सवार दंपति समेत तीन की भूसे लगे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। तीनों शव कब्जे में ले लिए गए हैं। हादसे के बाद दुर्घटना करने वाला ट्रक को लेकर चालक मौके से फरार हो गया।
थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम औरैया निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामचंद्र अपनी पत्नी 22 वर्षीय सरोज कुमारी, डेढ़ वर्षीय पुत्र मनीष और बहन 15 वर्षीय सुमन देवी के साथ ग्राम भमोरा में चल रहे रामलीला मेले को देखने गए थे। शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे मेला देखने के बाद बाइक से चारों लोग अपने घर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग टनकपुर हाईवे पर जनकपुरी चौराहे के समीप पहुंचे। तभी भूसा लगे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार,उनकी पत्नी सरोज कुमारी और बहन सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय बालक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान