Highlights

चिंतन और संवाद

OSHOकहिन : स्वास्थ्य को परिभाषित...

  • 05 Dec 2020

स्वास्थ्य को परिभाषित नही किया जा सकता , स्वास्थ्य की कोई परिभाषा नही , सारी परिभाषाएँ बीमारी की है। बीमारी का न होना स्वास्थ्य , परन्तु यह स्वास्थ्य के सम्बंध मे चर्चा नही अपितु बीमारी के बारे मे ही चर्चा हुई। किसी भी चिकित्सा शास्त्र मे स्वास्थ्य के सम्बंध मे कुछ नही कहा गया , जो भी कहा गया है , मात्र बीमारी के बारे मे कहा गया है।स्वास्थ्य का तो बस इतना सा ही अर्थ है, कि जब व्यक्ति स्वयं मे स्थित हो, स्व मे स्थित यानि स्वास्थ्य । जो भी स्वयं मे स्थित हुआ समझो स्वस्थ्य है, और जो स्वयं से दूर है, समझो बीमार है। बीमार , अस्वस्थ यानि स्वयं से दूरी।