इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, रतलाम में ज्यादा आपूर्ति
इंदौर। औद्योगिक उच्चदाब बिजली मांग में वर्ष 2023 में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। मालवा निमाड़ में तेरह फीसदी ज्यादा मांग दर्ज हुई, इसी के अनुरूप मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 15 जिलों में गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, रतलाम में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है। इसी के अनुरूप सभी जिलों में गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई है। श्री तोमर ने बताया कि जिलों में औद्योगिक उच्चदाब आपूर्ति के लिए जहां अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व निर्वहन कर रहे हैं, वहीं मुख्यालय में अधीक्षण यंत्री व कार्यपालक निदेशक आपूर्ति व्यवस्था के इंतजाम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। श्री तोमर ने बताया कि वर्ष 2022 में जहां औद्योगिक उच्चदाब के कनेक्शनों यानि उपभोक्ताओं को 661 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई थी, वहीं वर्ष 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 751 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई है। श्री तोमर ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा औद्योगिक उच्चदाब बिजली मांग जून में 69 करोड़ यूनिट रही। श्री तोमर ने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं की संख्या 4420 तक पहुंच गई है। पिछले दो माह में 21 नए उद्योग, उच्चदाब ईकाई प्रारंभ के लिए कनेक्शन प्रदान किए गए है। नए कनेक्शनों पर प्रदेश शासन की औद्योगिक हितैषी नीतियों के तहत छूट व अन्य सुविधाएं भी पात्रतानुसार प्रदान की जाती हैं।
इंदौर
औद्योगिक उच्चदाब बिजली मांग में तेरह फीसदी की बढ़त
- 12 Jan 2024