औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच-139 खैरी गांव के समीप एक होटल से काफी दूरी पर खेत में फेंके गए ट्रक चालक की लाश को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बेतिया निवासी रघु कुमार यादव के रूप में की गई। उसका चेहरा तेजाब से जला दिया गया था। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश खेत में पड़ी हुई है जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची थी। खेत में लाश को घास से ढंक दिया गया था जिसके कारण दूर से देखने पर पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देर शाम मृतक की पहचान ट्रक चालक रघु कुमार यादव के रूप में की गई जो ट्रक लेकर खलासी के साथ औरंगाबाद आया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या कर लाश को यहां छिपाया गया था। लाश की पहचान ना हो, इसके लिए उसे तेजाब से जलाया गया है। उसकी पहचान हो गई है और परिजनों को थाना पर बुलाया गया है। उसके शरीर पर जांघिया और एक टी-शर्ट है। शेष कपड़े उसके शरीर पर नहीं थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि रघु कुमार यादव ट्रक लेकर निकला था और लड़की से शादी कर लौटने की बात कही थी। किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। ट्रक मालिक की भी पहचान हो गई है। खलासी के बारे में पता लगाया जा रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
औरंगाबाद
औरंगाबाद में शादी करने गए युवक की हत्या, तेजाब से जलाया चेहरा
- 29 Dec 2022