Highlights

उत्तर-प्रदेश

औरैया में पत्नी को ससुराल से लेने आए युवक ने खुद को गोली मारी

  • 28 May 2024

औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया में पत्नी को ससुराल से लेने आए युवक ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसने पत्नी पर भी फायर झोंका था. हालांकि, पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली थी. फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपसी विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है.  दरअसल, पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के रतनपुर का है, जहां बीते दिन एटा निवासी बिक्रम अपनी पत्नी पूजा को लेने ससुराल आया था. लेकिन पत्नी ने जाने से मना कर दिया. इस बात से बिक्रम भड़क उठा और उसने बाइक की डिक्की से तमंचा निकालकर पूजा पर फायर कर दिया. गोली चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पूजा ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.  इसके बाद बिक्रम ने उसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही वो जमीन पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 
साभार आज तक