Highlights

इंदौर

कई गुण्डों के भरवाए बाउंड ओवर, पुलिस का जनशिकायत निवारण शिविर में 102 शिकायत में से 66 का निराकरण

  • 03 Mar 2022

इंदौर। पुलिस ने जनता की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 शिकायत पहुंची थी, जिनमें से 66 का मौके पर निराकरण किया गया, जबकि शांति व्वस्था सुनिश्चित रखने के लिए कई गुण्उों के बाउंड ओवर भरवाए गए, जिससे की अपराधों पर अंकुश लग सके।
पुलिस उपायुक्त झोन-4 के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त सराफा कार्यालय में लोक शिकायत निराकरण शिविर का आयोजना किया गया। शिविर में सहायक पुलिस आयुक्त सराफा एसकेएस तोमर, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बीपीएस परिहार और प्रभारी भवर कुआं, जुनी इंदौर, रावजी बाजार, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा एवं सराफा मौजूद थे।
शिवितर में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत का निराकरण होने पर आपसी राजीनामा प्रस्तुत किए। ऐसी शिकायतें जिनमें भविष्य में शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना होने पर मौके पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु इस्तगासा प्रस्तुत किए गए जो सहायक पुलिस आयुक्त सराफा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा द्वारा मौके पर ही आवेदकों को धारा 107 116 के तहत  बाउंड ओवर किया गया।
सराफा द्वारा  धारा 107- 116  द.प्र.स. के  कुल 65 प्रकरणों में से 24 प्रकरण में अंतिम आदेश जारी किए गए और 10 प्रकरण में अंतरिम आदेश किए गए। वहीं 151 द.प्र.स.में कुल 5 प्रकरण पेश किए गए, इसमें से 4 प्रकरणों में अंतिम आदेश किए गए। अन्नपूर्णा  द्वारा धारा 107-116 के 37 प्रकरण पेश किए गए, इनमें से अंतिम आदेश एक प्रकरण एवं 28 प्रकरण में भरकर अंतरिम आदेश जारी किए गए।