Highlights

भोपाल

कई जिलों में रातभर से बारिश, 29-30 नवंबर को फिर एक्टिव होगा सिस्टम

  • 28 Nov 2023

 छिंदवाड़ा में सबसे कम 17.2 डिग्री तापमान
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। हालांकि, रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश होगी। इसकी वजह- 29-30 नवंबर को फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक्टिव होना है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) चक्रवात और ट्रफ लाइन गुजरने से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिर रहे हैं। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 8.8 मिमी बारिश हुई। यह 10 साल में नवंबर की 1 दिन की सबसे ज्यादा बारिश है।
सोमवार को छिंदवाड़ा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां एक ही दिन में 9.4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 17.2 डिग्री पर आ गया। इससे दिन-रात के तापमान में 2 डिग्री से भी कम का अंतर रहा। प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में दिन में तेज ठंड रही।
एमपी में ऐसा मौसम क्यों?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में बदले मौसम की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं का घेरा है। पिछले 24 घंटे में सिस्टम स्ट्रॉन्ग थे। हवाओं के आपस में टकराने से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई। यह सिस्टम दो से तीन दिन तक एक्टिव रहेगा। कई जगह ओले भी गिर सकते हैं। हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी, लेकिन भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में हल्की बारिश जारी रहेगी।
अब आगे क्या...
नए सिस्टम की वजह से यह संभाग भीगेंगे
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि 29-30 नवंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। वहीं, मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा भी सक्रिय होगा। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग में बारिश जारी रहेगी। बारिश की वजह से दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन रात में नमी की वजह से पारा स्थिर रह सकता है। ओलावृष्टि का अनुमान भी है, इसलिए किसानों को जरूरी सलाह दी गई है।
3 दिन ऐसा रहेगा मौसम...
28 नवंबर-भोपाल, विदिशा, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
29 नवंबर-इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, पन्ना, सागर, भोपाल में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल में भी हल्की बारिश हो सकती है।
30 नवंबर-भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह, सागर, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, सीहोर, देवास में गरज-चमक और बादल छाए रहेंगे।