इंदौर। एक कदम जीवन की ओर को सार्थक करती इंदौर पुलिस अवसाद ग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित मदद कर तनाव मुक्त करते हुए
उनका जीवन बचा रही है ।ताजा मामले में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने कई बार असफल होने के कारणमानसिक तनाव के चलते जान देने के लिए आतुर हो कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। लेकिन देवदूत बनकर संजीवनी हेल्पलाइन कर्मियों ने युवक की जान बचाई।
पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी एक कदम जीवन की ओर हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारो से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासो से कई पीडितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने मे मदद मिली है।
इसी कडी मे संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि अमन (परिवर्तित नाम) उम्र 34 वर्ष साल निवासी अशोक नगर मध्य प्रदेश है आवेदक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था आई ए एस बनना चाहता था, परीक्षा में अनुतीर्ण होने की वजह से बन नही पाया, उसके बाद भी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ में भी पास नही हो पाया, व्यक्ति की उम्र 34 वर्ष होकर बार-बार परीक्षा मे असफलता के चलते डिप्रेशन में आ गया है, इस वजह से व्यक्ति आत्महत्या करना चाहता है। सूचना मिलते ही व्ही केयर फॉर यू की संजीवनी हेल्पलाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जानकारी के आधार पर पीडित अमन (परिवर्तित नाम) से संपर्क किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, उनके मार्गदर्शन में व्ही केयर फॉर यू संजीवनी-हेल्पलाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोककर उसकी जान बचाई गई। संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विषेशज्ञों से पीडित अमन (परिवर्तित नाम) की काउंसलिंग भी कराई गई तथा पीडित अमन (परिवर्तित नाम) को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये।
इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से अपील
ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने (जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है) पर इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर सूचित करे ताकि ऐसे निराशावादी ग्रसित लोगो को विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर, उन्हें आत्महत्या करने जैसे घातक कदम उठाने से रोका जा सके।
मां ने खाया जहर,बिगड़ी बेटी ने बुलाई डायल-100 ,तुरंत पहुची मदद,
इंदौर। क्षिप्रा के अंतर्गत ग्राम क्षिप्रा में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, महिला को अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । महिला की बेटी द्वारा इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 10 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 37 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक हेमंत देवड़ा और पायलेट शेखर पटेल ने मौके पर पहुँच कर बताया कि एक 35 साल की महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, महिला की लड़की ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-100 सेवा द्वारा महिला को परिजनों के साथ जिला अस्पताल देवास पहुँचाया गया । वही थाना क्षिप्रा पुलिस द्वारा मामले की जांच जा रही है ।
इंदौर
कई बार हुआ फेल, तनाव में दे रहा था जान, यमराज कर रहा था इंतजार , देवदूत बनकर संजीवनी हेल्पलाइन ने बचाई युवक जान
- 12 Oct 2021