Highlights

दिल्ली

कई राज्य घने कोहरे की चपेट में, कई जगह जीरो विजिबिलिटी

  • 25 Dec 2023

नई दिल्ली. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. नए साल में कोहरे और ठंड का डबल अटैक बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है. 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में और घना कोहरा देखने को मिलेगा.
दिल्ली समेत देश के कई इलाके इस वक्त घने कोहरे की चपेट में है. कई जगह विजिबिलिटी जीरो हो गई है. दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण और कोहरे की मार भी पड़ रही है.
सुबह के वक्त IGI एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है. राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों का भी यही हाल है. 
मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही घना कोहरा छाए रहने और तापमान में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की थी जो सही साबित हो रही है. IMD की मानें तो आने वाले 3 दिन में कोहरा और बढ़ेगा. दिल्ली में 28 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगी तो वहीं पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है.
लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो सुबह 6 बजे के करीब पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई जबकि चंडीगढ़ में 500 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली के पालम इलाके में भी जीरो विजिबिलिटी रही. वेस्ट राजस्थान के गंगानगर इलाके में भी जीरो दृश्यता रही. जबकि बीकानेर में 200 मीटर, चूरू और जैसलमेर में 500 मीटर और अजमेर में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
यूपी के वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ में 500 मीटर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीरो, सतना में 500 मीटर, पटना एवं पूर्णिया में 500 मीटर विजिबिलिटी रही. तापमान की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज, 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि 30 और 31 दिसंबर तो तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
साभार आज तक