Highlights

इंदौर

कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी

  • 19 Jul 2023

इंदौर। अलग-अलग थानों की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में केस दर्ज किए हैं।
भंवरकुआं थाना पुलिस ने अनुप्रिया अनुपम शुक्ला निवासी कोलार रोड़ भोपाल की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अनुप्रिया इंद्रपुरी स्थित हास्टल में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम आइडी पर मैसेज आया था। उसने खुद को सीआइएसएफ अफसर बताया और कहा कि बहनों के लिए राखी प्रोडक्ट खरीदना है। उसने झांसेबाजी कर 56 हजार रुपये निकाल लिए।
इसी प्रकार फरियादी कुलदीप पांचाल से टेलीग्राम के माध्यम से दो लाख रुपये ठगे हैं। कार शोरूम पर नौकरी करने वाले कुलदीप को पहले आनलाइन जॉब का झांसा दिया। बाद में टेलीग्राम पर टाक्स दिया और एक लाख 94 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह शिवमसिंह राजपूत के साथ एस्कार्ट सर्विस के नाम पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।राजेश पाटीदार, सचिन चतुर्वेदी, कृष्णकुमार पांडे, अरविंद बालकृष्ण और किरण सोनी के साथ भी धोखाधड़ी हुई है।