Highlights

इंदौर

कई सप्ताह बाद दुबई उड़ान में नहीं निकला कोई कोरोना पाजिटिव

  • 17 Feb 2022

इंदौर से दुबई यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच करानी पड़ती है
इंदौर। इंदौर से हर सप्ताह दुबई जाने वाली एयर इंडिया की प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान आज दोपहर इंदौर से रवाना हुई। कई सप्ताह बाद ऐसा हुआ है जब उड़ान में कोई यात्री पाजिटिव नहीं पाया गया है। जबकि पिछले दिनों इंदौर से दुबई जाने वाली इस फ्लाइट में लगातार यात्री पाजिटिव निकल रहे थे, जिन्हें फिर यात्रा नहीं करने दिया जा रहा था।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार आज इंदौर से 120 यात्री इस उड़ान में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोपहर को रवाना होने वाली इस फ्लाइट के लिए सुबह से ही यात्री एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे। रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रियों की कोरोना की रैपिड एटीजन जांच की गई, लेकिन कोई भी यात्री पाजिटिव नहीं मिला है। लैब के संचालक अमोल कटारिया के अनुसार कई सप्ताह बाद ऐसा हुआ है कि उड़ान में कोई यात्री पाजिटिव नहीं आया है। अन्यथा बीते दिनों लगातार यात्री पाजिटिव आ रहे थे। यह यात्री अपने साथ 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां पर की गई जांच में उन्हें पाजिटिव पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम इंदौर एयरपोर्ट पर तैनात रहती है, जो पाजिटिव यात्री को अपने साथ ले जाती है। वहीं दुबई से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की रैंडम आधार पर जांच की जाती है।