Highlights

इंदौर

कचरा गाड़ी ड्राइवर को पीटा

  • 06 May 2024

इंदौर । चंदन नगर इलाके में कचरा गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट हुई है। गाड़ी हटाने की बात पर एक रहवासी ने विवाद करते हुए गालियां दी और मारपीट कर डाली। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।  चंदननगर थाने में  नरेश राजपूत निवासी मरीमाता की शिकायत पर आरोपी शादाब निवासी मिश्रा वाला रोड चंदन नगर के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है।  नरेश सुबह कचरा गाड़ी लेकर दसवीं गली मिश्रा वाला रोड पर गया था। आरोपी शादाब ने उसे वहां से गाड़ी हटाने को कहा तो नरेश ने कहा कि वह कचरा लेकर आगे जा रहा है इसी बात पर शादाब नाराज हो गया और उसने गालियां देते हुए नरेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट को लेकर सफाईकर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी यहां सफाई कर्मियों को अपशब्द बोलने के मामले में बवाल हो चुका है। उस दौरान सफाईकर्मियों ने विरोध स्वरुप से चंदननगर इलाके में सफाई काम बंद कर दिया था। सफाईकर्मियों का कहना है कि अक्सर चंदननगर में रहने वाले लोग सफाई कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं। मारपीट के मामले में यदि आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो एक बार फिर से सफाईकर्मी चंदननगर में सफाई काम बंद कर सकते हैं।