Highlights

मनोरंजन

कटरीना की टीम ने दी सफाई, नहीं की गुपचुप सगाई

  • 19 Aug 2021

अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल द्वारा गुपचुप ढंग से सगाई करने की खबरों पर कटरीना की टीम ने सफाई दी है। कटरीना के प्रवक्ता ने कहा, "रोके की कोई गुपचुप रस्म नहीं हुई है...वह जल्द 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए जा रही हैं।" दरअसल, सगाई की खबर के बाद कई प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी थी।