Highlights

कटिहार

कटिहार में मां-बेटी और बेटे की गला काटकर हत्या

  • 02 Aug 2023

कटिहार। बिहार के कटिहार में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। जिले के कदवा प्रखंड स्थित बलिया बिलोन थाना इलाके के सीहपुर में एक ही घर में मां, बेटी और बेटे की खून से सनी लाशें मिली हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गला काटकर हत्या की गई है। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बलिया बिलोन पुलिस थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि फिरोज की पत्नी और उसकी बेटी एवं बेटे की गला रेती हुई लाशें घर में मिली हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घर के लोग अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने तेज धार वाले चाकू या ऐसे ही किसी अन्य हथियार से तीनों का गला रेत दिया है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी।
पुलिस का कहना है कि वारदात मंगलवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच, फॉरेंसिक एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे की बात पता चल पाएगी।
साभार लाइव हिंदुस्तान