Highlights

दिल्ली

कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल में लगी आग

  • 21 Jan 2023

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित होटल सनसिटी में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग की चपेट में आया होटल कनॉट प्लेस के 'एफ' ब्लॉक में स्थित है।
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। होटल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है। आग बुझाने का काम चल रहा है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान