इंदौर। कनाडिय़ा बायपास पर रियल एस्टेट कारोबारी के बंगले में हुई चोरी के मामले में पुलिस सुराग ढूंढ रही है। उधर, दो टीमें बाग-टांडा और कुक्षी इलाकों में टोले, छोटे और गांवों में सर्चिंग कर रही है। टीआई केपी यादव के अनुसार हमारी टीमें बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए अलग-अलग जिलों की पुलिस से भी मदद ले रही हैं। पहली तलाश अब कार है, उसके मिलने के बाद आगे की लिंक मिल सकती है।
युवक पर किया हमला
इंदौर। चंदन नगर इलाके में अड़ीबाज बदमशों ने युवक को रोका और शराब पीने के लिए पैसे न देने पर हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना चंदननगर पुलिस के मुताबिक अड़ीबाजी की वारदात धार रोड पर बैंक आफ इंडिया के समीप गडरिया मोहल्ले में ङुई। फरियादी भरत पिता सुनील शुक्ला निवासी लाबरिया भेरू की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू भावसार निवासी लोकनायक नगर और कृष्णा पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने फरियादी से शराब पीने के पैसे मांगे थे। मना करने पर दोनों ने अड़ीबाजी करते हुए गालियां दी और लात घूंसों से जमकर मारपीट की। दोस्त संदीप बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और बेल्ट से मारपीट की। दोनों ने जाते जाते कहा कि अगली बार मना किया तो चाकू मार देंगे।
जिलाबदर गुंडा पकड़ाया
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जिलाबदर बदमाश को इलाके में घूमते हुए धरदबोचा। उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। थाना राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक पुलिस ने हुक्मा खेड़ी लाल मल्टी के रहने वाले बदमाश मनीष उर्फ चिकना को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वह आए दिन लोगों से वाद विवाद व वसूली करता था। इस कारण उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते उसे पुलिस आयुक्त ने दो माह पहले जिलाबदर कर दिया था। मुखबिर की सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में ही घूमता दिखाई दिया और घर में छिपा है। इस पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और पकड़ लिया।
मोबाइल चोरी
इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने इंसाफ खान निवासी ट्रेजर विहार कालोनी की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। चोइथराम सब्जी मंडी से फरियादी का मोबाइल गायब कर दिया जिसकी कीमत पचास हजार रूपए बताई गई है। यहां पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर गैंग ने व्यापारी के मोबाइल को गायब कर दिया यहां पहले भी मोबाइल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आज तक गैंग नहीं पकड़ाई। इसके अलावा एमआईजी पुलिस ने डाक्टर सुमित अजमेरी की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। सीएचएल अस्पताल के पीछे पार्किंग में फरियादी की मोबाइक (एमपी 11 एमटी 3187) खड़ी थी। डाक्टर अस्पातल में डयूटी पर चले गए थे। जब वापस लौटकर आए तो उनकी मोबाइक गायब थी। एमआईजी पुलिस को इसकी सूचना दी। बिजनेस पार्क भमोरी से भी मुकेश शर्मा जयरामपुर कालोनी की मोबाइक(एमपी 09 बीएक्स 8473) चोरी चली गई। सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाया जा रहा है।