Highlights

इंदौर

कनाड़िया पुलिस ने किया एंटी ड्रोन सिस्टम का परीक्षण

  • 11 Nov 2024

इंदौर। ड्रोन और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी पिसर्व टेक्नालॉजी ने कनाड़िया थाने में पुलिस के सहयोग से एंटी ड्रोन सिस्टम का सफल ट्रायल रन पूरा किया। यह ट्रायल जोन 2 के पुुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा, एडिशनल पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्रसिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया।
पिसर्व टेक्नालॉजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक मिश्रा के साथ दुर्गेश शुक्ला, रोशनी शुक्ला और अक्षत सिंह चौहान ने इस ट्रायल का  संचालन किया। इसमें कनाड़िया थाने के सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई और थाना प्रभारी की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम ने अपने ट्रायल के दौरान उच्च दक्षता का प्रदर्शन किया। यह सिस्टम ड्रोन, पक्षियों और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं के अंतर को सटीकता से पहचानने में सक्षम है। खास बात यह है कि जब कोई संदिग्ध या दुश्मन ड्रोन के एक किलोमीटर की सीमा में प्रवेश करेगा तो यह प्रणाली तुंरत अलार्म बजाकर  सुरक्षा बलों को सतर्क करेगी। अलार्म बजने के बाद सुरक्षा बल कार्रवाई करते हुए ड्रोन को निष्क्रिय कर सकते हैं।