इंदौर। आजाद नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उसका इलाके में रहने वाले अन्य युवक ने विवाद के बाद केस दर्ज करा दिया। रात में ढूंढते हुए पुलिसकर्मी उसे घर आए और थाने बुलाया। परिवार का आरोप है कि इस डर के चलते गुरुवार को युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक राहुल (28) पिता गिरधारीलाल कदम निवासी न्यू पंचशील नगर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। भाई बलराम ने बताया कि राहुल का इलाके में रहने वाले जय नाम के युवक से विवाद हुआ था। मारपीट के बीच जय ने आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में दो पुलिसकर्मी बुधवार रात उनके घर आए और राहुल की पूछताछ की। गुरुवार को घर पर डर के चलते राहुल ने यह कदम उठा लिया।
कपड़े की दुकान पर करता है काम
बलराम के मुताबिक राहुल तीन भाइयों में मझला है। वह इलाके की कपड़े की दुकान पर काम करता है। उससे परिवार के लोगों ने पुलिस के घर आने का कारण पूछा तो उसने जय नाम के युवक से विवाद होने की बात कही थी। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने गुंडा अभियान के तहत जेल भेजने की धमकी तक दी थी। जिससे राहुल घबरा गया।
स्कूल कर्मचारी ने भी दी जान
लसूडिय़ा में रहने वाले एक निजी स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि गुरुवार को ही उन्होंने घर से अलग होकर एक नया रूम किराये पर लिया था। यहां सामान रखने के दौरान वह कमरे पर पहुंचे और फंदा लगाकर जान दे दी। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो पुलिस को सूचना की। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक कुणाल पिता दिलीप सिंह चौहान निवासी फीनिक्स सिटी का शव गुरुवार देर शाम एक घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। कुणाल निजी स्कूल में सपोर्टर कर्मचारी के पद पर कई सालों से काम कर रहे थे। परिवार में पत्नी ओर तीन बच्चे हैं। रिश्तेदार राहुल ने बताया कि एक दिन पहले कुणाल ने नया रूम किराये से लेने को लेकर बात की थी। गुरुवार को वहां सामान शिफ्ट करना था। वह स्कूल से छुट्?टी कर यहां सामान रख रहे थे। कमरे पर जाने के बाद वापस पुराने वाले घर नहीं आए। जिसके बाद मकान मालिक के यहां से उन्हें देखा तो वह फंदे पर लटके मिले। इसके बाद परिवार को जानकारी दी।
पिता की हो चुकी मौत
कुणाल के पिता की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में भाई, भाभी और मां है। बताया जाता है साथ रहने के दौरान परिवार में आपसी बातचीत हुई थी। इसके बाद कुणाल ने अलग होने का मन बनाया था। वह संभवत: इसी बात से दुखी था। परिवार के मुताबिक अभी किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य परेशानी बात सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के बाद और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इंदौर
कपड़ा दुकान कर्मचारी ने की खुदकुशी
- 25 Aug 2023