इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में एक ई रिक्शा चोरी हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो ये रहस्य सामने आया कि जो लोग दिन में साड़ी बेचने आए थे वे ही ई-रिक्शा चुराकर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
परदेशीपुरा बगीचे के पास रहने वाला निक्की रैनवाल ई-रिक्शा चलाता है। रात को उसने गाड़ी अपने घर के बाहर पार्क की थी। दूसरे दिन सुबह देखा तो उसकी गाड़ी गायब थी। वह परदेशीपुरा पुलिस के पास पहुंचा और गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने स्पाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए तो उसने दो लोग गाड़ी चुराते हुए कैद हुए। वे सीएनजी
आटो से यहां पहुंचे थे और उसके बाद ई-रिक्शा चुराकर ले गए। उनके फुटेज देखने के बाद निक्की ने बताया कि ये तो वही लोग हैं जो दिन में फेरी लगाकर साड़ी बेचने आए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर आरोपी और चोरी की गाड़ी की तलाश की तो ई-रिक्शा भंडारी मिल के पास से बरामद कर लिया गया है लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
इंदौर
कपड़े बेचने आए, ई रिक्शा चुरा ले गए
- 01 Feb 2022