इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में केस दर्ज किया है। व्यापारी के साथ डॉयग्नोस्टिक सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बुरी तरह से मारपीट की। सामने लगे कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस अब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मामला अन्नपूर्णा थाना इलाके के भवानीपुर का है। यहां कपड़ा व्यापारी जितेन्द्र भाटिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। सामने शिवानी डॉयग्नोस्टिक एंड पैथालॉजी लैब है। रविवार को राहुल सिसौदिया व उनके साथियों ने कार जितेन्द्र के घर के सामने पार्क कर दी। इस बात पर जितेन्द्र की पत्नी सीमा ने आपत्ति ली। तभी राहुल और उनके साथी बाहर आए। सभी ने मारपीट करते हुए उन्हें और पत्नी से धक्का-मुक्की की। आसपास के लोगों ने भी बचाव करने की कोशिश की। इस बीच लैब कर्मचारियों ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।
इंदौर
कपड़ा व्यापारी से मारपीट का फुटेज आया सामने
- 16 Oct 2023