Highlights

इंदौर

कपड़ा व्यापारी से लूट का आरोपी पकड़ाया, दोस्त के साथ खर्च कर डाले 5.5 लाख रुपए, आरोपी को गुजरात ले गई पुलिस

  • 13 Nov 2021

इंदौर।  एमजी रोड पर कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था। पकड़ाए आरोपियों ने लूट के करीब 10 लाख रुपए मुख्य साथी के ले जाने की बात कही थी। मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ा। उसने लूट के करीब साढ़े पांच लाख रुपए गुजरात में रहने वाले दोस्त के साथ खर्च करने की बात कही। शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर गुजरात रवाना हुई है।
टीआई डीवीएस नागर के मुताबिक 24 मार्च की रात कपड़ा व्यापारी गणेशमल तोषनीवाल के साथ एक्टिवा से जाते समय 12 लाख से अधिक की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को पूर्व में पकड़ा था। उन्होंने गोलू उर्फ शिवम उर्फ शिवम पिता श्रीराम सिंगोडिया निवासी श्रीराम नगर गांधी पेलेस के पास लूट के करीब 10 लाख रुपए होने की बात कही थी। मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसे पकड़कर ढाई लाख रुपए जब्त किए। उसने अपने अहमदाबाद में रहने वाले दोस्त अनुज 5 लाख रुपए देने की बात कही। इसके बाद पुलिस की टीम गोलू को लेकर अहमदाबाद पहुंची है। यहां अनुज की तलाश कर रुपए की जानकारी ली जाएगी। टीआई के मुताबिक कर्ज से दबे होने के चलते आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के सभी आरोपी पकड़ाए जा चुके हैं।