Highlights

इंदौर

कपड़े ही ले भागे चोर

  • 01 Jul 2024

इदौर। लांड्री संचालक की गाड़ी पर रखे कपड़े का बंडल ही चोर ले भागे। भंवरकुंआ पुलिस ने बताया कि मामले में उमेश परदेशी अभिनव नगर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। जानकी नगर में फरियादी कपड़े देने के लिए निकला था उसकी गाड़ी वहीं खड़ी थी और ग्राहकों को कपड़े देने के बाद जब वह लौटा तो अस्सी कपड़े गायब थे। मात्र दस मिनट में ही तीन बंडल चुरा लिए। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
ई रिक्शा और बाइक चोरी
एमआईजी पुलिस ने लक्ष्मण धनगोरे पाटनीपुरा की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। मेहता इलेक्ट्रानिक के पास फरियादी की ई रिक्शा(एमपी 09 झेड वाय 0365) खड़ी थी और जब वो लौटकर आया तो गायब थी। किसी ने उसको चुरा लिया। लसूडि़ा में भी हेमंत कैथवास की मोटरसाइकल चोरी का मामला दर्ज किया। स्कीम नंबर 78  पानी की टंकी के पास उसकी गाड़ी खड़ी थी, जिसे अज्ञात आरोपी चुरा ले गया।

सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत
इंदौर। राऊ क्षेत्र के गोल चौराहे पर बाइक सवार की सडक़ हादसे में जान चली गई। पुलिस ने बतायाकि दीपक पिता सीताराम निवासी राऊ निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार रात को वह काम खत्म कर घर लौट रहा था और किसी भारी वाहन ने उसे गोल चौराहे के पास चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले चालक की तलाश कर रही है।
यहां भी एक्सीडेंट में मौत
द्वारिकापुरी में रहने वाली सीमा के पास बेटमा से कुछ डाक्टरों का फोन आया और कहा कि आपके पति भंवरसिंह का एक्सीडेंट हो गया है उसे इंदौर रेफर किया जा हा है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में भंवरसिंह का इलाज चला बाद में उसकी मौत हो गई। भंवरसिंह किसी कंपनी की स्टाफ बस चलाता था। हादसा हैसे हुआ इसकी पुलिस जांच कर रही है

बाइक में तोडफोड़
इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने पुरानी रंजिश में धमकाने वाले आरोपी पर केस दर्ज किया है। मोती तबेला में रहने वाले रानू पति सादिक खान ने पुलिस को बताया कि शाहरूख और फैजल उर्फ सीएनजी ने उसे पुरानी चली आ रही दुश्मनी के चलते गालियां देते हुए जमकर पीटा और धमकाया कि आगे से विवाद किया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।