Highlights

शिवपुरी

कपल ने सीएम से लगाई जान बचाने की गुहार

  • 19 Dec 2023

वीडियो जारी कर कहा- हम अलग-अलग जाति के हैं, घरवाले मारना चाहते हैं
शिवपुरी। शिवपुरी में एक प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी कर ली। दोनों अलग-अलग जाति के हैं, इसलिए लड़की के परिवार को शादी नागवार गुजरी। वे कपल को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। कपल ने वीडियो जारी कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जान बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि घरवाले जान से मारना चाहते हैं, हमारी जान बचा लीजिए।
मामला इंदार थाना क्षेत्र के ऐजवारा गांव का है। अरविंद जाटव (23) ने बताया कि गांव की ही रहने वाली संध्या ओझा (21) से मेरी बचपन की दोस्ती थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े। साथ खेले और बड़े हुए। इस बीच हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। मैं नौकरी करने बाहर चला गया। इसके बाद भी हमारी बात फोन पर होती रही।
अरविंद ने बताया कि संध्या के परिजन शादी करने के लिए राजी नहीं थे। इसी के चलते हम दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया था। 12 दिसंबर को मैं गुना पहुंच गया था और संध्या बस से गुना आ गई थी। हम दोनों ने पहले मंदिर में शादी की। इसके बाद गुना कोर्ट पहुंचकर शादी कर ली थी।
माता-पिता और चाचा-मामा धमका रहे
संध्या ने बताया कि भागकर शादी करने के बाद उसके माता-पिता और चाचा-मामा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भय के कारण शादी के बाद से हम दोनों अज्ञातवास की तरह एक कमरे में कैद होकर रह गए हैं।
संध्या ने कहा कि जैसे ही मैं अपना मोबाइल चालू करती हूं, मेरे घर से फोन आ जाता है और गोली मारने की धमकी दी जाती है। हम दोनों बहुत भयभीत हैं। इसी के चलते हमने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस ने कहा- मांगने पर देंगे सुरक्षा
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया, ह्ययुवती के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान हमें जानकारी मिली कि उसने प्रेम विवाह कर लिया है। वह बालिग है। युवती को थाने आकर बयान दर्ज कराना होगा। अगर वह थाना क्षेत्र में सुरक्षा की मांग करती है तो उसे सुरक्षा दी जाएगी।ह्ण