गोवर्धन चौक में की महाआरती, जमकर की आतिशबाजी
इंदौर। शहर के कपड़ा मार्केट में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूरे मार्केट को सजाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में व्यापारियों ने गोवर्धन चौक में महाआरती की। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। यहां मोतीचूर के लड्डूओं का वितरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्सव को लेकर कपड़ा मार्केट को भव्य रूप से कपड़ों से सजाया गया, ध्वजा, पताकाएं और कट आउट लगाए गए । मार्केट में लाइटिंग भी की गई। व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानों पर सुंदर सजावट की। सोमवार को व्यापारी हाथों में आरती की थाली लेकर पहुंचे और प्रभु राम की महाआरती कर सभी के कल्याण की कामना की।
इस मौके पर हंसराज जैन, रजनीश चौरडिया, अरुण बाकलीवाल, गिरधर गोपाल नागर, कैलाश मूंगड़, नरेंद्र नीमा, मनोज नेमा, विनीत कोचर, शिवा जगवानी, राजेश नाहटा, सुनील रामपुरिया, विपिन जैन, ज्ञानचंद संचेती आदि शामिल हुए।
इंदौर
कपड़ा व्यापारियों ने मार्केट मनाया राम उत्सव
- 23 Jan 2024