Highlights

मनोरंजन

कपिल शर्मा पर बनेगी बायोपिक

  • 15 Jan 2022

फिल्मा निर्माता महावीर जैन ने शुक्रवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा पर 'फनकार' शीर्षक से एक बायोपिक बनाने की घोषणा की। बकौल जैन, "कपिल शर्मा से अरबों लोगों को डोपामाइन की दैनिक खुराक मिलती है...हमें कॉमेडी सुपरस्टार कपिल शर्मा की अनकही कहानी को...बड़े पर्दे पर पेश करने पर गर्व है।" इस बायोपिक को 'फुकरे' के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट करेंगे।