छिंदवाड़ा। जिले में मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिला है। बीते दो दिनों में मानसूनी एक्टिविटी कमजोर पड़ी है। जिसके चलते दिन के तापमान में हल्का उछाल देखने को मिल है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं 21 सितम्बर से एक बार फिर मौसम बदलने एवं लगातार चार दिनों तक बादलों का डेरा व बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
जिले में अधिकांश स्थानों पर बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा। लेकिन बिछुआ विकासखंड में साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते जिले में कुल औसत बारिश 1542.6 मिमी दर्ज हो चुकी है।
जबकि गत वर्ष इस अवधि तक महज 894.3 मिमी. औसत दर्ज की गई थी।24 घंटे में 8.3 मिमी बारिशजिले में बीते 24 घंटे के दौरान 8.3 मिमी. औसत बारशि दर्ज की गई है। जिसमें तहसील छिंदवाड़ा में 9, पांढुर्ना में 15.4 और बिछुआ में 83.1 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।
कहां कितनी हुई बारिश
छिंदवाड़ा में 1359.4, मोहखेड़ में 2064.7 तामिया में 1719, अमरवाड़ा में 1328.6, चौरई में 1064.2, हर्रई में 1615.1, सौसर में 2334.2, पांढुर्ना में 1524.6, बिछुआ में 1741.9, परासिया में 1190.9, जुन्नारदेव में 1458.4, चांद में 1322.7 और उमरेठ में 1323 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।
इस महीने विदा हो सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी गतिविधियां अपने अंतिम दौर में है। बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी एवं नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश दर्ज हो रही है। सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में गरज-चमक के साथ बारिश होने एवं मानूसन की विदाई की संभावना जताई जा रही है।
राज्य
कमजोर पड़ा मानसून, अब विदाई की ओर
- 19 Sep 2022