कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. अभी तक इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही इंडियन बैंक सहित कई दुकानें जल गई हैं. अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है. कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक न्यू उदय किरण मौके पर मौके पर मौजूद हैं. दरअसल, कमर्शियल काम्प्लेक्स में इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकानें हैं. इसमें से करीब 8 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं. सिंह इंटरप्राइजेज के ऊपर के हिस्से में साहिब कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है. उसी के बगल में इंडियन बैंक की शाखा है.
जिस समय आग लगी उस दौरान बैंक में काफी लोग थे. इस मंजिल पर टाइप कलेक्शन का शोरूम भी है. उसमें भी काफी लोग खरीदारी कर रहे थे. आग लगते ही आपाधापी मच गई. इलाके के लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस दौरान कुछ लोग आग के विकराल रूप लेने से पहले सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे. मगर, करीब 12 लोग बैंक और टाइप कलेक्शन में ही फंसे रह गए. इनमें से कुछ लोगों को बैंक के सुरक्षाकर्मी ने पहली मंजिल से नीचे कूदने के लिए कहा. साथ ही उन्हें चोट न लगे इसके लिए पास के ही होम हाउस से गद्दे लाकर फर्श पर लगा दिए. इस पर गिरने के कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
साभार आज तक
कोरबा
कमर्शियल काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, जलती बिल्डिंग से कूदते दिखे लोग, 3 की मौत
- 20 Jun 2023