फोन पर बात करके कमलनाथ ने इंदौर कमिश्नर से कहा - आपकी कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत आ रही है
इंदौर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में बैठकर इंदौर कमिश्नर, मुरैना के पुलिस अधीक्षक, भिंड और छतरपुर के कलेक्टर से फोन पर बात की। मुरैना के दिमनी में पार्टी के पदाधिकारी से बात की। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुरैना के पुलिस अधीक्षक भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
इंदौर के कमिश्नर से भी उन्होंने कहा कि आपकी कार्य प्रणाली को लेकर पार्टी कार्यकर्ता शिकायत कर रहे हैं। राजनगर के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर की हत्या की खबरों पर कमलनाथ ने कहा- मेरी अभी नाती राजा से बात हुई है। उन्होंने तो कहा है कि एक्सीडेंट हुआ है। इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। मैंने एसपी से बात की है। कुछ झड़प हुई थी और नाती राजा ने खुद बताया कोई हत्या नहीं हुई। पता नहीं यह खबर कहां से आई। जब कैंडिडेट ही कह रहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो पता नहीं ये खबर कहां से आई।
चुनाव के बाद एक्टिंग करेंगे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुबह से ही लाडली बहनों के बीच में रहने पर कमलनाथ ने कहा वह कलाकार हैं कोई ना कोई कलाकारी करेंगे कोई ना कोई ऐक्टिंग करेंगे आप बेरोजगार नहीं होंगे वह इसके बाद एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समृद्ध मध्य प्रदेश का रोड मैप बनाने की बात पर कमलनाथ ने कहा- मैं देखूंगा कौन सा रोड मैप है समृद्ध मध्य प्रदेश का। ये सब कुछ भी कहें लेकिन उनके लोग शिवराज सिंह की तो तारीफ करते नहीं। शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने में तो शर्मा रहे हैं। बड़े ताजुब की बात है कि किसी का नाम नहीं ले सकते। नाम लेना तो छोड़िए इनकार कर देते हैं कि हम चुनाव के बाद तय करेंगे।
पैसा और शराब बांटी गई
अब तक के मतदान पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा का पूरा प्रयास है पैसा पुलिस और प्रशासन ही बचा है आखिरी घंटे में इसका प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से इन्हें कुछ हासिल हो जाए। पूरे दिन पैसा और शराब बांटी गई है मुझे तो लोगों ने वीडियो भेजें एक ने तो वीडियो कॉल करके दिखाया कि देखिए किस तरीके से क्या हो रहा है। सिलवानी में एक व्यक्ति पर हमले की खबर पर कमलनाथ ने कहा उनके पास जब कोई और उपाय नहीं बचा तो यह सब कर रहे हैं इंदौर नंबर एक में भी थाने में झगड़ा हुआ मैं अभी कमिश्नर से बात की। वीडी शर्मा द्वारा कांग्रेस पर गुंडागर्दी करने के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा- वे अब कहेंगे क्या? मैं तो कह रहा हूं। इनके पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं। अब कहने लगे कांग्रेस की गुंडागर्दी है। कोई एक उदाहरण है क्या उनके पास, जहां कांग्रेस ने गुंडागर्दी की हो।
इंदौर
कमलनाथ का आरोप - कुछ अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे है
- 18 Nov 2023