Highlights

भोपाल

कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को दिया डिनर

  • 14 Feb 2024

सिंघार ने कहा-जल्द जारी होगी राज्यसभा कैंडिडेट्स की लिस्ट; प्रस्तावक प्रपत्र पर दस्तखत कराए
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार रात कांग्रेस विधायकों को डिनर दिया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई पार्टी विधायक शामिल हुए।
भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित कमलनाथ के सरकारी आवास के बाहर सिंघार ने कहा, 'कमलनाथ जी वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कई बार डिनर पर बुलाया है। राज्यसभा कैंडिडेट्स को लेकर दिल्ली में मीटिंग चल रही है। जल्द ही नाम क्लियर हो जाएगा।' वहीं, पटवारी ने कहा कि सही समय पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। डिनर के दौरान हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर विमर्श किया है।
बता दें कि 15 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने का अंतिम दिन है। ऐसे में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली एक राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कभी भी हो सकती है। कांग्रेस ने अपने विधायकों से उम्मीदवार के प्रस्तावक प्रपत्र पर दस्तखत करा लिए हैं। पीसीसी की ओर से बीते दो दिनों से विधायकों से दस्तखत कराने की प्रक्रिया चल रही थी।
कुछ विधायकों से कमलनाथ के आवास पर भी राज्यसभा उम्मीदवार के प्रस्तावक के लिए खाली प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। कांग्रेस के एक विधायक ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि 6 सेट में राज्यसभा नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके लिए विधायकों के दस्तखत कराए गए हैं।
विधायक बोले- पार्टी सबसे मजबूत नाम तय करेगी
डिनर के लिए पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- कमलनाथ जी ही बताएंगे कि राज्यसभा कौन जाएगा? सुरेश राजे बोले- राज्यसभा कौन जाएगा, यह फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। ओबीसी नेता पर भी विचार हो रहा है।
वहीं, पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा- पार्टी सबसे मजबूत नाम तय करेगी। कमलनाथ जी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम हैं। वे प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं। विधायक फुंदे लाल मार्को ने कहा कि जो पार्टी नेतृत्व कहेगा, हम उसका पालन करेंगे।
विधायक रजनीश सिंह ने कहा- कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता हैं और यह परंपरा रही है कि जब विधानसभा चलती है तो वे डिनर देते हैं। वे जैसा चाहेंगे, वैसा होगा। अगर वे राज्यसभा जाना चाहेंगे तो चले जाएंगे। वे जिसको चाहेंगे, वह चला जाएगा। कमलनाथ की इच्छा हमारे लिए सर्वोपरि है।