छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। पूछा- सुमित्रा महाजन ने आपको कहा है, राम बोलो, भाजपा में आ जाओ?। इसके जवाब में कमलनाथ मुस्कुराए, कुछ देर खामोश रहे। फिर बोले, ह्यवो कह रही हैं, आप लोग क्या कह रहे हैं।ह्ण
कमलनाथ, बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा के 5 दिवसीय प्रवास पर आए हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा जाने के सवाल पर कहा, ह्यउनकी मर्जी और मंशा है।ह्ण उन्होंने बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई पर कहा, ह्यपूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश का आदिवासी असुरक्षित है।ह्ण
राज्यसभा जाने के बारे में सोचा नहीं
कमलनाथ से उनसे राज्यसभा जाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा- मैंने इस बारे में सोचा तक नहीं। मैं विधायकों को हर विधानसभा सेशन में डिनर देता हूं। यह परंपरा बनी हुई थी। कई विधायकों ने कहा-आपने बुलाया नहीं तो मैंने कहा आ जाओ। उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राज्यसभा को लेकर बातचीत पर कहा कि मेरी कोई बातचीत किसी से नहीं हुई है।
विजयवर्गीय ने कहा था- कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद
कुछ दिन पहले इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था- कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। हम क्यों लेंगे भाई। कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल लेगा या बासा फल। जब उनसे पूछा कि अगर कमलनाथ आना चाहे तो, इस पर उन्होंने दो टूक कह दिया कि उनके लिए दरवाजे बंद है।
सुमित्रा महाजन ने दिया था कमलनाथ को आॅफर
विजयवर्गीय के बयान के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी की सीनियर नेता सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को आॅफर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं, तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं। आकर यहां काम करें। मैं तो चाहती हूं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं।
राज्य
कमलनाथ से पूछा-सुमित्रा महाजन भाजपा में बुला रहीं कुछ देर खामोश रहे, फिर बोले- आप लोगों का क्या कहना है
- 15 Feb 2024