इन्दौर । सांवेर चंद्रावतीगंज में पुलिस वालों द्वारा की गई मारपीट का मामला गरमा गया है। डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी शिकायत की गई है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के आरोप में चंद्रावतीगंज के पुलिसकर्मी,रामविलास जाठ, गोविंदसिंह चौहान, मेहताबसिंह ,प्रकाश और उनके अन्य साथियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करवाने के सील-सिले में जितेन्द्र के घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर मारपीट की थी जिसके बाद पत्रकार जीतू पटेल को पुलिसकर्मी घर से उठा लेगये थे और थाने में टीआई मंशाराम ओर रामविलास जाठ, गोविंदसिंह चौहान, मेहताबसिंह ,प्रकाश और उनके अन्य साथियों ने पत्रकार जीतू पटेल की पिटाई की थी । जिसकी शिकायत एसपी,डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी को की थी परन्तु नो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्य वाही नही हुई अब पत्रकार की पिटाई वाला मामला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पास पहुचा तीनो विधायको ने ओर जिला अध्यक्ष ने पत्रकार को न्याय दिलाने का अस्वासन दिया और कमल नाथ को बताया कि इन्दौर का प्रसाशन किस तरह से तानाशाह बना हआ है ।
इंदौर
कमल नाथ के पास पहुंचा पत्रकार की पिटाई का मामला
- 20 May 2023