Highlights

सागर

कमांडेंट बंगले से पकड़ा 5 फीट लंबा कोबरा

  • 03 Jun 2024

गार्ड रूम के पास बल्लियों के नीचे बैठा था, पकड़ते ही मारी फुफकार
सागर। सागर में बटालियन स्थित कमांडेंट बंगले में रविवार को कोबरा प्रजाति का सांप घुस गया। सांप बल्लियों के नीचे मौजूद था। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। स्नेक कैचर अकील ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गयसा। स्नेक कैचर ने कोबरा को पकड़ा, तो उसने जमकर फुफकार मारी।
अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है, जो करीब 5 फीट लंबा है। इस समय भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है। जिस कारण ठंडे क्षेत्र की तलाश में सांप बिल से निकलकर बल्लियों में बैठा होगा। गनीमत रही कि सुरक्षा में तैनात गार्ड ने देख लिया। क्योंकि कोबरा प्रजाति का सांप बेहद जहरीला होता है। यदि ये सांप किसी को डस ले, तो 10 मिनट में मौत हो सकती है। सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। अब उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।