इंदौर। कमिश्नर ने सिटीजन एप की तर्ज पर सायबर एप जारी किया है। जिसमें लोगो को सायबर क्राइम के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही जागरूक करने के उद्देश्य से फेक न्यूज को लेकर भी अवेयर करेगी। कमिश्नर मंकरद देउस्कर ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर कॉप एपलीकेशन को लेकर जानकारी दी। जिसमें साइबर क्राइम ओर आॅनलाईन धाराओं को लेकर जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही आॅनलाईन फ्रॉड,बेक फ्रॉड,फेक न्यूज को लेकर भी जागरूक करेगी। इसके पहले सिटीजन कॉर्प भी पुलिस के द्वारा लांच किया गया है। जिसमें पुलिस सुरक्षा ओर अपराधो को लेकर जनता को कई तरह की हेल्प मिलती रही है।
इस एप्लिकेशन की महत्वपूर्ण विशेषताएं
-सुरक्षित परिवार डिवाइसों में मजबूत पासवर्ड लगाना और एंटी.वायरस का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें।
- सॉ ़टवेयर को नियमित तौर पर अपडेट करें और विश्वसनीय साइटों से ही डाउनलोड करें।
-अनजान नंबरों से आए मैसेज और ईमेल पर ध्यान दें और गुमनाम नंबर से आने वाले प्राइज से सतर्क रहें।
- साइबर बुलिंग, हैरेसमेंट और आॅनलाइन फ्राड से बचने के लिए सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग्स को स त करें और बच्चों को सुरक्षित रखने के उपायों की जानकारी प्राप्त करें।
- अगर साइबर बुलिंग या फिशिंग का शिकार होते हैं तो तुरंत बैंक की लोकल ब्रांच या रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क करें। बैंक डिटेल्स को सुरक्षित रखें और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करें।
उक्त एप्लीकेशन के बारे में सिटिजनकॉप फाउंडेशन के संस्थापक राकेश जैन ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा एप्लिकेशन के माध्यम से आप नए साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग कर सकते हैं और यह भी एनसीआरबी को जानकारी प्रदान करने में मदद कर सकता है।
यह एप्लिकेशन लोगों को साइबर बुलिंग, आॅनलाइन फ्राड, बैंक फ्राड ,फेक न्यूज और अन्य संबंधित जोखिमों के बारे में भी जागरूक करने का एक और साधन प्रदान करता है। साइबर सुरक्षा और जागरूकता द्वारा इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से महिलाएं भी आत्म सुरक्षा और अपने हक की रक्षा करने में मदद प्राप्त कर सकेंगी।
इंदौर पुलिस का यही उद्देश्य है कि हर व्यक्ति साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहे और वर्चुअल वर्ल्ड के नित नए खतरों से स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। इसी को ध्यान में रखते हुए सायबर काप एप्लिकेशन बनाया गया है। हम इसका उपयोग करें और स्वयं भी जागरूक रहे और दूसरों को भी करें।
इंदौर
कमिश्नर ने जारी किया साइबर कॉप एप, साइबर क्राइम को लेकर मिलेगी जानकारी
- 06 Dec 2023