Highlights

मनोरंजन

करण जौहर की हिंदी के कंगना रनौत ने यूं लिए मजे

  • 10 Apr 2023

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया तो फैंस जानते थे कि कुछ ही देर में कंगना रनौत का भी रिएक्शन आने वाला है। ऐसा हुआ भी, कंगना रनौत ने करण जौहर की इंस्टास्टोरी वाले स्क्रीनशॉट के साथ अपने विचार भी शेयर कर दिए। करण जौहर ने दरअसल एक कविता के रूप में लिखा था कि उन पर आरोप लगाने वाले चाहे कितना ही ब्लेम-गेम खेलते रहें लेकिन उनका कर्म ही उनकी अंतिम विजय है।
करण जौहर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, "लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं। झूठ के बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं। जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे... हम गिरने वालों में से नहीं। हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार... हम मारने वालों में से नहीं।" इसके कुछ ही देर बाद कंगना रनौत ने इस स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया और अपना जवाब भी लिखा।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपोटिज्म माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे इनसल्ट और बुली करता था क्योंकि मैं इंग्लिश नहीं बोल पाती थी। आज इनकी हिंदी देखकर खयाल आया कि अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान