Highlights

मनोरंजन

करण जौहर ने फिल्मों के रिव्यू और रेटिंग्स बढ़ाने का राज खोल लोगों को चौंकाया

  • 03 Jan 2024

बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर ने एक बार फिल्मों की रेटिंग वाले सिस्टम की पोल खोलकर लोगों को चौंका दिया था. करण ने बताया था कि कैसे फिल्म की रिलीज से पहले वि वो अलग-अलग स्टार रेटिंग्स वाले पोस्टर तैयार करवा कर रख लेते हैं. अब करण ने बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. 
एक राउंड टेबल कन्वर्सेशन का हिस्सा बने करण ने बताया कि इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स कैसे फिल्मों का भौकाल मजबूत करने के लिए अपने ही लोगों से तारीफ करवाते हैं. करण ने इस बातचीत में फिल्मों के क्रिटिक्स रिव्यू की जमकर पोल खोली. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के लोग अपनी फिल्मों को हिट बनाने के लिए हर तरह का खेल करते हैं. 
गलट्टा प्लस के राउंड टेबल कन्वर्सेशन में करण ने कहा, 'बहुत बार हम पीआर के लिए हमारे अपने लोगों को भेजते हैं और कहते हैं कि वो फिल्म की तारीफ करें, और ऐसा ही होता है. कभी कभी आप एकदम बेहतरीन फिल्म नहीं बना पाते. जाहिर है कि सभी चाहते हैं कि (फिल्म के बारे) में अच्छे-अच्छे वीडियोज बाहर आएं. जब आप फंसे होते हैं, आप क्रिटिक-क्रिटिक-क्रिटिक करते हैं (उन्हें नकारते हुए) लेकिन फिर आप उन क्रिटिक्स को खोजते हैं जिन्होंने फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कही हैं और पांच स्टार्स, चार स्टार्स, तीन स्टार्स और दो स्टार्स वाला बड़ा पोस्टर बनवाते हैं. इनमें से कुछ क्रिटिक ने तो खुद अपना नाम नहीं सुना होता. जबकि हम इन्हें खोज लेते हैं, हम करते हैं ऐसा भी.' 
साभार आज तक