Highlights

मनोरंजन

करण मेहरा को मिल रही जानलेवा धमकी

  • 05 Aug 2022

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पिछले साल एक्ट्रेस निशा रावल ने करण मेहरा पर कई आरोप लगाते हुए उनकी पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद करण को जेल की हवा खानी पड़ गई थी. कई दिनों तक विवाद चला, लेकिन आखिर में निशा रावल अपने बेटे कविश को लेकर अलग रहने लगी थीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा ने इस बार पत्नी निशा रावल को एक्स्पोज किया है.
करण का कहना है कि निशा अपने लवर के साथ उस घर में रह रही हैं, जिसमें वह और निशा रहा करते थे. बेटा कविश उन दोनों के साथ रहता  है. करण ने निशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कविश के साथ इस तरह उस लड़के का रहना कई तरह से और कई लेवल पर मॉरली शंका पैदा करने वाली बात है. 
करण ने किया पत्नी निशा को एक्स्पोज
करण ने मीडिया में पत्नी निशा रावल को एक्स्पोज करते हुए कहा कि निशा किसी रोहित साटिया नाम के लड़के को डेट कर रही हैं. काफी समय से वह हमारे साथ था. उसने मुझे निशा का राखी भाई कहकर खुद का परिचय दिया था. उसका कहना था कि निशा का कन्यादान भी उसी ने ही किया है. मैं समझ नहीं पा रहा था कि यह आखिर कब हुआ. वह उसी घर में रहता है, जिसमें निशा और मेरा बेटा रहते हैं. यह बात कई तरह से मॉरली शंका पैदा करती है. 
साभार आज तक