इंदौर। कर्ज चुकाने के लिए आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर मिर्ची डालकर लूट की फर्जी कहानी रची थी। पुलिस की जांच और आरोपी के लगातार बयान बदलने से मामले का खुलासा हो गया। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि 27 फरवरी को आवेदक बाबू भाई ने रावजी बाजार थाने में लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा था कि मैं सियागंज में कमिशन एजेंट हूं। मैंने पैसों की रिकवरी के लिए धवल भाई चिम्बाचे निवासी साउथ तुकोगंज को नौकरी पर रखा है। घटना वाले दिन वह पार्टी से डेढ़ लाख रुपए लेकर आ रहा था। तभी किसी ने उसकी आंख में मिर्ची झोंककर राशि लूट ली थी। घटना की विस्तार से जानकारी लेने जब मैं धवल से मिलने आनंद हास्पिटल पहुंचा तो उसने बताया कि मेरे साथ गाड़ी अड्डा क्षेत्र में वारदात कारित हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
ऐसे हुआ पुलिस को शक
आरोपियों को पकडऩे पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की। किसी भी कैमरे में वारदात संबंधी फुटेज दिखाई नहीं दिए। इस पर पुलिस को आरोपी पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना में पत्नी हिरल बाई भी शामिल है।
पत्नी को बुलाया था
आरोपी के मुताबिक, कर्जा चुकाने के लिए आवेदक के रुपए हड़पने झूठी लूट की घटना का प्लान बनाया था। आवेदक से रुपए लेने के लिए पत्नी को वाटसअप पर मैसेज कर लालबाग पैलेस बुलाया। यहां पत्नी को पैसे देकर घर रवाना कर दिया। कुछ देर बाद वह गाड़ी अड्डा पहुंचा और योजना अनुसार घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर
कर्ज चुकाने आरोपी ने रची थी फर्जी लूट की कहानी, पत्नी भी थी शामिल, पूछताछ में खुलासा
- 02 Mar 2024