इन्दौर। एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, उसने कई जगह से कर्जा ले रखा था । पत्नी इसी बात को लेकर नाराज हो रही थी। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चंद्रभान पिता परमानंद निवासी घासीराम की चाल पाटनीपुरा है । शनिवार को उसने फांसी लगा ली ,उसके बारे में जानकारी मिली है कि उसने कई जगह से कर्ज ले रखा था । गाड़ी भी फाइनेंस करवाई थी। किश्त भरने में उसे दिक्कत आ रही थी और वह परेशान भी था। कल पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई और पत्नी भी उस पर कर्ज की वजह से नाराज हो गई इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इसी प्रकार संयोगितांज इलाके में रहने वाले रोशन पिता भावसिंह निवासी श्यामचरण शुक्ल नगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिश्तेदार दीपक रविवार सुबह मृत हालत में एमवाय लेकर पहुंचा था। संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शराब से भरी कार पकड़ी
इन्दौर। तेजाजी नगर पुलिस ने कल एक कार को पकड़ा है जिसमें शराब भरी हुई थी । ड्राइवर मौके से गाड़ी छोडक़र भाग निकला । कार में 1 लाख की अवैध शराब मिली है। तेजाजी नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भागीरथ जाट कल इलाके में शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे ,उसी दौरान पुलिस को देख एक स्विफ्ट कार का चालक गाड़ी छोडक़र भाग निकला । पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लगभग 100 लीटर शराब मिली जो अवैध थी। जब्त शराब की कीमत 1 लाख है । कार दिल्ली पासिंग है । पुलिस कार मालिक और अवैध शराब के मालिक को तलाश रही है।