नागदा जं. (निप्र)। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को खाचरोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में तहकीकात शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय ने जगदीश नंद लाल धाकड़ के खेत में कबूतर पकने के उद्देश से गांव नायन नामली जिला रतलाम निवासी प्रहलाद शंकर लाल मोगिया ,नामली थाना रतलाम ,श्रवण पिता मोहन , बद्री लाल बंजारा तीनो नामली जिला रतलाम के निवासी है की करंट की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी मिली थी ’ रात्रि में खाचरोद में रामा तलाई के खेत में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को तीन युवक कबूतर पकड़ने के लिए गए थे। यह लोग तीनों की मौका स्थल पर ही मौत हो गई ।
रविवार को जब खेत मालिक खत पर पहुंचा तो उसने इनको मरे हुए देखा रविवार की दोपहर को खेत मालिक ने जानकारी दी थी ।मौके पर पहुंचकर मृतकों के पास से एक बोर 30 से 35 मरे हुए कबूतर , एक जाल भी मिला । मे पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई को अंजाम देते हुए मामले में मार्ग कायम कर लिया है जांच । तीनों को पीएम करवाने के बाद शव को परिजन को सौप दिया हैं । परिजनों से भी पुलिस को यही जानकारी मिली की उक्त तीनों शिकार करने के शौकीन थे। वैसे भी शनिवार की रात्रि में बारिश हो रही थी ।और हवा भी तेज चल रही थी जिसके कारण विद्युत टूट कर गिर गया। जिसमे कारण आ रहा था ।जिसके कारण उक्त तीनों युवकों की मौत हो गई ।
नागदा
करंट की चपेट में आने से तीन की मौत
- 12 Aug 2024